पुण्यतिथि पर उत्तराखंड में भी याद किए गए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (राजपाल)। जहां आज पूरे देश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनाई गई तो वहीं उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देशराज पाल ने कहा कि संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को उनके पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर सभी पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भगवानपुर तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा उर्फ कुकु पंडित द्वारा की गई एवं संचालन कलियर नगर अध्यक्ष तस्लीम अहमद के कर कमलों द्वारा किया गया। पुष्प अर्पित करने वालों में दिनेश कुमार, राजपाल धीमान, बालेंद्र कश्यप, मनोज मेनवाल, श्याम सुंदर, रवि कुमार आजाद, उमेश वर्मा, यशपाल सिंह, वीरेंद्र प्रजापति, सुनील, अशोक पांडे, रजत अग्रवाल, कपिल कश्यप, देवेंद्र आदि पत्रकार उपस्थित रहे।