काजी निजामुद्दीन ने किया मलिक ट्रेडर्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी स्कूटी के शोरूम का उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। मंगलौर में मलिक ट्रेडर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी स्कूटी का शोरूम खोला है। इस शोरूम का उद्घाटन मंगलौर के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी वाली स्कूटी का ही अब जमाना है। उन्होंने कहा इससे प्रदूषण नहीं फैलता और ध्वनि प्रदूषण से भी हमें मुक्ति मिलती है। आज के दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी वाली स्कूटी बेहद जरूरी हो गई है और यह बजट में भी है। उन्होंने कहा मंगलौर में शोरूम खुलने से स्थानीय लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को बैंक ऑफ़ बडौदा के सामने जीटी रोड मंगलौर में मलिक ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी वाली स्कूटी का शोरूम खुल गया है। मलिक ट्रेडर्स के स्वामी धर्मेंद्र मलिक और उनके पुत्र अक्षित मलिक ने कहा कि स्थानीय लोगों को अब इलेक्ट्रिक स्कूटर या बैटरी वाली स्कूटी रुड़की या अन्य दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा अब उनको यह सुविधा मंगलौर में ही मिलेगी। उन्होंने बताया उनके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी वाली स्कूटी के सभी पार्ट्स अवलेबल है और उचित दाम पर आसानी से मिलेंगे। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, राजीव राठौर पूर्व ब्लाक प्रमुख नारसन, आदित्य राणा, राम मूर्ति, वीरेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, विजय शास्त्री, संजय चौधरी आदि स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।