June 18, 2025

पत्नी ही निकली घर की भेदी, प्रेमी से करा दी घर में लाखों की चोरी

0
IMG_20250523_113943
Getting your Trinity Audio player ready...

हरिद्वार (देशराज पाल)। कहते हैं जिसके सिर पर प्यार का भूत सवार हो वह सही और ग़लत कुछ नहीं देख पाता। प्यार के भूत का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर पत्नी ने अपने प्रेमी से ससुराल में ही लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिलवा दिया और फरार हो गई। मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमिका अभी फरार बताई गई है। पुलिस प्रेमिका की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 मई 2025 को कोतवाली रानीपुर में पीड़ित तस्लीम पुत्र बशीर निवासी ग्राम दादूपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि 18 मई 2025 की दोपहर को वह घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गये हुये थे, जब वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, और घर के अन्दर रखे सन्दूक का ताला तोडकर उसमें रखे ज्वैलरी को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गये है। तहरीर में उनके द्वारा स्वयं अपने पुत्र की पत्नी व उसके दोस्त मुदस्सिर पर शक जताया। पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया एवं दोनों आरोपित की तलाश की गयी। जिसमें 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से नामजद आरोपी मुदस्सिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए गहने बरामद किए गए। आरोपित मुदस्सिर ने पूछताछ में बताया कि उसका पीड़ित तस्लीम के लडके की पत्नी के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति के साथ विवाद के चलते वह अपने पति से अलग रह रही है और उसी ने मुदस्सिर को बताया कि दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे में रखे सन्दूक में काफी सारे गहने/ज्वैलरी है, जिसे चोरी कर हम कहीँ भागकर शादी कर लेगें। उन्ही चोरी किए गए गहनो को बैग में छिपाकर बेचने के लिये कलियर जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है जबकि फरार प्रेमिका की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों का नाम मुदस्सिर पुत्र नवाब निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम-दादुपुर कोतवाली रानीपुर उम्र-27 वर्ष बताया है। पुलिस ने उसके पास पीली धातु के 04 हार, 01 जोड़ी कान की लटकन, 02 अंगूठियां, 04 जोड़ी टाप्स सोने, 03 जोड़ी बाली, 03 नोज पिन, 01 जोड़ी कंगन, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवा, 02 मंगल सूत्र, 06 अंगूठी, 09 बिछुवे, 01 जोड़ी चांदी के कुंडल, एक चांदी का सिक्का 786 नम्बर बरामद किए हैं। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उ0नि0 विकास रावत, का0 कुँवर राणा, का0 उदय चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page