जौरासी में मेडिकल स्टोर पर छापा, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, एक गिरफतार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। जिला हरिद्वार में लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर को संचालित ही नहीं बल्कि प्रतिबंधित दवाइयां भी धड़ल्ले से बेच रहे हैं। विभाग और स्थानीय पुलिस समय-समय पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी मेडिकल स्टोरो पर प्रतिबंधित दवाइयां रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस में ऐसे ही एक मामले में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है। इतना ही नहीं बताया गया है कि उक्त मेडिकल स्वामी बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर को चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुडकी पुलिस और एएनटीएफ टीम व ड्रंग्स इंस्पेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जौरासी स्थित मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा। छापे के दौरान एक युवक बिना लाईसेन्स के मेडिकल स्टोर संचालित करता मिला। टीम ने मेडिकल स्टोर से एक गत्ते की पेटी के अन्दर 20 कार्टन जिसमे कुल 4800 कैप्सूल Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules, 100 ml की 12 बोतल Codctuss TR cough syrup, 100 ml की 17 बोतल kuf Relief मार्का cough syrup, 0.5 mg की अल्ट्रा किंग की 48 टेबलेट व 75 टेबलेट alpha बरामद की। इसके अतिरिक्त नशीली दवाईयाँ बेचकर कमाये गये नगद 3550 रूपए बरामद किए। पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का नाम शाहरुख पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की बताया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली रूडकी मणि भूषण श्रीवास्तव, व0उ0नि0 विनोद थपलियाल, उ0नि0 चन्द्रमोहन कोतवाली रूडकी, का0 प्रदीप भण्डारी कोतवाली रूडकी, का0 अनूप लिंगवाल कोतवाली रुड़की व एएनटीएफ टीम के एसआई रंजीत सिंह तोमर, हैंड कांस्टेबल मुकेश, राजवर्धन, सुनील, का0 सतेन्द्र चौधरी ANTF कार्यालय मायापुर हरिद्वार तथा टीम औषधि विभाग हरिद्वार से अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर व अन्य टीम मेघा, अमित कुमार आजाद व ऋषभ धामा औषधी निरीक्षक हरिद्वार शामिल रहे।