मक्खनपुर का कादिर स्मैक के साथ गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नशे के कारोबारी को पुलिस आए दिन पड़कर जेल भेजने का काम कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में नशा कारोबारी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग एक नशा तस्कर कादिर पुत्र युनुस निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर को 10.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ खेलपुर से खानपुर जाने वाली सडक पर आम के बाग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। नशा तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सन्तोष सेमवाल, अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान, हे0कां0 सुन्दरलाल शामिल रहे।