April 25, 2025

6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रुड़की शहर में होगी श्रीमद् भागवत कथा: सेमवाल

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। श्रीरामनवमी 6 अप्रैल से श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य रूप से आयोजन किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को ज्योतिष गुरुकुलम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सिद्धिविनायक सेवा समिति राजेंद्र नगर द्वारा भागवत कथा के बारे में कथा व्यास रमेश सेमवाल ने बताया कि ओम गार्डन कृष्णा नगर में आयोजित होने वाली कथा में कलश यात्रा 6 अप्रैल को होगी। ओम गार्डन से श्रीराम द्वार तक यह कलश यात्रा निकाली जाएगी। सेमवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीसिद्धि विनायक सेवा समिति राजेंद्र नगर द्वारा यह कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास सेमवाल महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कल्याणकारी है। सबका मंगल होता है। भागवत कथा सुनने मात्र से सबका कल्याण होता है। भागवत कथा पितरों को मुक्ति देती है। भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया जाता है।कलयुग में साक्षात अमृत है भागवत कथा। 12 अप्रैल को विशाल हवन यज्ञ किया जाएगा और भंडारा का आयोजन भी होगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से कहा कि कथा सुनने जरूर आए।कथा समिति की संयोजक दीपा कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य संजीव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पुष्पा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र मेहरा, सुनीता धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *