November 13, 2025

पत्नी की निर्मम हत्या कर शव के साथ तीन दिन तक सोता रहा कातिल पति

0
IMG_20250403_110006
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश के आगरा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां पति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव के साथ तीन दिन तक सोता रहा। मामले में पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी पति ने ही अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरे मामले से पर्दा साफ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला का शव घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े महिला के शव को कब्जे में लेते हुए इसका पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में आरोपी पति ने ही पत्नी की हत्या करना कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को मोबाइल में रील बनाने का शौक था। पत्नी रील बनाने के लिए किसी के भी साथ घर से बाहर चली जाती थी जिस पर उसे अपनी पत्नी पर शक था। इतना ही नहीं पति-पत्नी में 20 दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ था और उसकी पत्नी इसी झगड़े के कारण भोपाल चली गई थी। आरोपी पति ने बताया कि उस समय तो वह किसी तरह समझा बूझकर अपनी पत्नी को घर ले आया। वारदात वाले दिन आरोपी पति सोकर उठा था और उसकी पत्नी उससे काफी नाराज थी। इसी बीच दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। आरोपी पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को पहले बाल पड़कर दो चांटे मुंह पर लगाए थे। इसके बाद विवाद और बढ़ गया और इसी विवाद में उसने अपनी पत्नी के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके गले पर कई प्रहार किये। शरीर से जब खून बहने लगा तो उसने खून पर कपड़ा डाल दिया ताकि खून बाहर ना जा सके। इतना ही नहीं पत्नी के हाथों की कलाई भी काटी ताकि किसी भी तरह बच ना जाए। पत्नी के शव को वह ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था। इतना ही नहीं तीन दिन तक वह अपनी पत्नी के शव के पास सोता रहा और अपने पड़ोसियों से नॉर्मल तरीके से बात करता रहा ताकि किसी को कुछ पता ना चल पाए। इससे पहले कि वह अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगा पता उससे पहले ही उसकी साली घर में आ गई और घर का नजारा देख उसकी चिख निकल गई। चिख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page