आन्नेकी रोड के जंगल में गौतस्करों का पुलिस से एनकाउंटर, एक को लगी गोली, दो फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार। देर रात्रि नवोदयनगर के पीछे गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी कर भागे कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम की देर रात बदमाशों से आन्नेकी रोड के जंगल के पास मुठभेड हो गई। एक तस्कर को गोली लगी है जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम फरार को तस्करों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि गुज्जर बस्ती से गाय का बछड़ा उठाकर भाग रहे गौर तस्कर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। कार के सड़क किनारे कच्चे मे फंसने पर नीचे उतर कर भाग रहे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन मे गिर गया और उसके दो साथी जंगल की ओर भाग निकले। घायल बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह निवासी ग्राम देदनोर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जिसका उपचार चल रहा है पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। रात्रि में एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित आला अधिकारी मौके पर एवं जिला अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति की जायजा लेते हुए फरार बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिए। पकड़े गए को तस्कर से सैन्ट्रो कार बिना नम्बर रंग, तमंचा 315 बोर- 01, खोखा कारतूस 315 बोर- 02, खोखा कारतूस 9 mm- 02, जिन्दा कारतूस 315 बोर- 01, नगदी, गोवंश (बछडा) 01, रस्सी- 01, पाठल- 01 बरामद किया गया है।