कुंभ मेला 2027 की तैयारियां प्रारंभ, एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में कुंभ मेला-2027 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था की समीक्षा हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसएसपी ने गोष्ठी में कार्य योजना का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को पुलिस मुख्यालय हरिद्वार में कुंभ मेला 2027 की तैयारी को लेकर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा मातहतों संग निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिनमें कुंभ के दौरान प्रस्तावित अस्थाई थानों का चिन्हिकरण, उक्त थानों हेतु चयनित स्थान व क्षेत्र, कुंभ के दौरान जनपद में फोर्स की उपलब्धत, कुंभ के दौरान जवानों के रहने एवं खाने की व्यवस्था, कुंभ मेला आयोजन के लिए उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यक संसाधनों का विवरण, शाही स्नान पर्वों में आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग एवं नए मार्गों का चयन, जल पुलिस हेतु आवश्यक संसाधन एवं संचालन क्षेत्र, हर की पैड़ी से 20 किलोमीटर रेडीयस पर स्थाई एवं अस्थाई पार्किंग के चयन, हिलबाईपास को सुव्यवस्थित कर कुंभ के दौरान उसके उपयोग हेतु संबंधित से पत्राचार आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मैहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/ सीओ सदर जितेन्द्र चौधरी सहित नगर क्षेत्र के राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स/नगर क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, बीडीएस, जल पुलिस, घुड़सवार आदि शाखाओं के कर्मचारी सम्मिलित हुए।