April 25, 2025

आकाशदीप एनक्लेव फेज 2 के मकान में बदमाशों ने घुसकर की लाखों की लूट

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। देर रात्रि एक घर में तीन बदमाश घुस आए। बदमाशों की घर में मौजूद महिला से हाथापाई भी हुई। लेकिन बदमाश लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपए की नकदी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। महिला ने किसी तरह अपने पड़ोसियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस बदमाशों की दर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आकाशदीप एनक्लेव फेस टू में देर रात लगभग 3:00 बजे के आसपास एक घर में तीन बदमाश घुस आए। बचाया गया है कि घर में केवल महिलाएं ही मौजूद थी। इस दौरान घर में मौजूद रिशु त्यागी महिला को घर में कुछ आहट सुनाई दी। महिला ने जब उठकर देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला ने देखा घर के कमरे में तीन बदमाश अलमारी खोलकर सोने चांदी के आभूषण अपने हाथों में लिए हुए हैं जिसे देखकर महिला ने शोर मचा दिया। इसी दौरान एक बदमाश की महिला से हाथापाई हुई। इससे पहले की और दूसरे बदमाश महिला को दबोच पाते उसने बदमाश को धक्का देकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर शोर मचा दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ित महिला और उसके पति आशीष कुमार त्यागी ने बताया कि बदमाश घर में से लगभग 30 से 31 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और सवा दो लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए हैं। मामले में तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मामले में एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल ने मीडिया को दी बाइट में बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम में लगाई गई है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *