April 25, 2025

संजीव कुमार ने विधायक शहजाद संग सफाई के दो नये वाहनों को हरी डंडी दिखाकर किया रवाना

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/लक्सर (देशराज पाल)। नगर पालिका लक्सर क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इसी के मध्य नजर साफ सफाई के लिए जो भी उपकरण उपलब्ध कराने होंगे वह समय रहते कराए जाएंगे ताकि सफाई व्यवस्था में किसी तरह की भी कोई अड़चन न आ पाए। लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है और क्षेत्र के लोगों से भी अपील है कि वह भी इस अभियान में भागीदारी बने।
शनिवार को नगर पालिका परिषद लक्सर अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा दो नए सफ़ाई वाहनों को विधायक मोहम्मद शहजाद संग हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को वार्डों मे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सेग्रीगेशन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं व्यवस्थित करने की दिशा मे एक कदम होगा। इस मौके पर लक्सर विधानसभा के विधायक मो० शहजाद ने इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि हमारा क्षेत्र साफ और सुंदर तथा स्वच्छ होगा तो हम बीमारियों से भी बचे रहेंगे। उन्होंने लक्सर क्षेत्र के लोगों से साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने की बात कही है। इस मौके पर सभासदगण एवं अधिशासी अधिकारी मो० कामिल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *