अब उत्तराखंड में होगी सोना-चांदी की खोज, बढ़ेगा रोजगार, मिला तो होगी आर्थिक स्थिति मजबूत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। अब उत्तराखंड में भी दुर्लभ धातुओं की तलाश की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है सोने चांदी की तलाश के लिए रुड़की आईआईटी और मोनाश विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया की इसमें सहायता ली जाएगी। बताया गया कि इस तलाश अभियान से प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा और यदि पहाड़ों से सोना चांदी मिला तो उत्तराखंड राज्य की आर्थिक स्थिति भी बेहद मजबूत होगी।
उत्तराखंड प्रदेश की धामी सरकार बहुत तेजी के साथ उत्तराखंड को विश्व में चमकाने के लिए पूर्ण तरीके से काम कर रही है। इन्हीं प्रयासों के चलते भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, मोनाश विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते ज्ञापन में दोनों की टीम मिलकर उत्तराखंड में दुर्लभ धातु जैसे सोना चांदी तांबा आदि की तलाश की जाएगी। इस खोज के लिए अलग से निदेशालय भी बनाने की योजना है। इस खोज में टास्क फोर्स सरकारी प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान और उद्योग विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस खोज में यदि उत्तराखंड से दुर्लभ धातु मिलते हैं तो प्रदेश में रोजगार का स्तर बढ़ने के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।