तानाशाह बना विधायक नगर निगम की बोर्ड बैठक में जाने से मीडिया को रोका

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निगम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित गठित बोर्ड कि आज प्रथम बोर्ड बैठक थी। यह बोर्ड बैठक विधायक रूपी तानाशाह की भेट चढ़ती नजर आई। इस विधायक तानाशाह ने बोर्ड बैठक में पत्रकारों को आने से रोका ही नहीं बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की तक कर डाली। यह देख पत्रकारों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और बंद कमरे में अंदर बोर्ड बैठक चलती रही बाहर मीडिया कर्मी विधायक मुर्दाबाद मेयर मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन प्रारंभ हुआ। बोर्ड बैठक प्रारंभ होने से पहले ही उस समय हंगामा शुरू होना हो गया जब बोर्ड बैठक में जाने से पत्रकारों को विधायक ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने बोर्ड बैठक में जाने से रोकने पर सवाल पूछे तो विधायक अपनी तानाशाही पर उतारू हो गया और उसने बोर्ड बैठक में जा रहे पत्रकारों से धक्का मुक्की तक कर डाली जो कि यह सब मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्रकारों का आरोप है कि नगर निगम की पहली ही बोर्ड बैठक में ऐसा क्या गोलमाल किया जा रहा था जिसके चलते मीडिया को अंदर ही नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं नगर निगम की बोर्ड बैठक में बैठे कुछ पार्षदों ने तो इतना तक बताया कि उन्हें बंधक बनाकर बोर्ड बैठक में बैठा रखा था। इतना ही नहीं उन्हें बोलने तक भी नहीं दिया गया। बताया तो यहां तक गया है कि नगर निगम की इस बोर्ड बैठक में नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी अग्रवाल चुपचाप बैठी रही और विधायक प्रदीप बत्रा नगर निगम की बैठक को संचालित करते रहे। बोर्ड बैठक में मंच के पीछे एक सफेद रंग का पर्दा लगा हुआ था और उसके पीछे एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस शख्स के पीछे बैठने की चर्चा नगर निगम बोर्ड के दौरान चलती रही लेकिन किसी ने भी यह हिम्मत नहीं की कि यह पर्दे के पीछे कौन शख्स बैठा हुआ है। बोर्ड बैठक यूं ही बंद कमरे में चलती रही और पत्रकार बाहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।