शिवलिंग पर काले तिल और चावल अर्पित करने से भगवान शिव होते हैं और अधिक प्रसन्न

Getting your Trinity Audio player ready...
|
महाशिवरात्रि पर विशेष:-
इस साल महाशिवरात्रि का त्यौहार 26 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शिव की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई उपाय करते हैं। महाशिवरात्रि पर भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए भांग, धतूरा व बेलपत्र अर्पित करने के साथ ही जलाभिषेक करते हैं। हालांकि, शिवलिंग पर काले तिल और चावल को अर्पित करने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। आइए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल व चावल चढ़ाने से क्या होता है। ज्योतिष के अनुसार, शिव पूजन में काले तिल का अर्पित करना शुभ होता है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से सर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का अशुभ प्रभाव कम होता है। इतना ही नहीं, शिवलिंग पर काले तिल को अर्पित करने से व्यक्ति को हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर कच्चा तिल चढ़ाने से क्या होता है। महाशिवरात्रि पर कच्चा चावल चढ़ाने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर धन-धान्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।