10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। लक्सर पुलिस के हाथ एक अच्छी सफलता लगी है पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशा, अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर छापेमारी कर 1 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर ने अपना नाम रोहन पुत्र पाल्लू निवासी खानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, कानि0 राजेन्द्र सिंह, कानि0 वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।