November 17, 2025

गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बता विधायक को धमकाने और 5 लाख का चंदा मांगने वाले फोन कॉलर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

0
threat-call-101158895
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर अपने आप को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बता विधायक को धमकाने और लाखों रुपए का चंदा मांगने वाले फोन कॉलर के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले से पर्दाफाश किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 – 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख की डिमांड की। मामला हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया।इस पर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 308(2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है। कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि जल्दी मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page