प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट कर रहा जनसेवा के कार्य: राजवीर त्यागी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने नहर किनारे बहादराबाद में स्थित बाल कुंज आश्रम में साथियों के साथ पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की एवं ट्रस्ट की ओर से बच्चों को जूते, पेंसिल एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि वरिष्ठ सहयोगी ट्रस्टी साथियों के सहयोग से ट्रस्ट लगातार जन सेवा के कार्य कर रही है। सागर पेपर मिल के एमडी राजवीर त्यागी ने कहा कि किसी भी अच्छे संगठन के साथ जुड़कर जन सेवा के कार्य करना ही मानव का कर्तव्य है। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार इस तरह के कार्य कर रहा है, जिसके लिए सभी ट्रस्टी गण बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर उपस्थित दिनेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट का विस्तार कर इसका कार्य क्षेत्र बढ़ाया जाएगा, जिससे प्रयास ट्रस्ट के माध्यम से और ज्यादा लोगों की मदद की जा सके। बाल कुंज की संस्थापक उषा जी ने अपने और सभी बच्चों की ओर से सभी ट्रस्टियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ गजेंद्र त्यागी जी ने निःशुल्क कैंप लगाकर बच्चों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सेवा और दवाएं उपलब्ध कराई। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में एडवोकेट नरोत्तम त्यागी, अनुराग त्यागी, सौरभ, हार्दिक, विक्रांत पुंडीर आदि उपस्थित रहे।