भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने डोर टू डोर कर मांगे वोट, राजविहार वासियों ने लड्डुओं से तोला

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। ढंडेरा नगर पंचायत के अशोक नगर, साई कॉलोनी, गंगा एनक्लेव, विजयनगर में भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने घर-घर जाकर वोट मांगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से ही नगर के विकास और नागरिकों की सेवा के लिए काम करती आई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अशोक नगर में आयोजित जनसभा इसी दिशा में एक कदम है, जिसका उद्देश्य नगर के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। मंडल अध्यक्ष विजेंद्र हेमदान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा से ही नगर के विकास के लिए काम करते आए हैं। चुनाव प्रभारी राजेश सैनी ने सभी से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि कहा कि यदि भाजपा का बोर्ड इस बार ढंडेरा में बनता है तो नगर का चौमुखी विकास हो सकेगा। इस अवसर पर उमा कठैत,भागीरथी रौतेला, प्रभा बूडाकोटी, उमेश पुंडीर, प्रवीण कुशवाहा, रेखा नेगी, सुमन रौतेला, अन्नु पुंडीर आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*आम नागरिक मंच ने लड्डुओं से तोल दिया जीत का आशीर्वाद*
आम नागरिक मंच ने ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के राज विहार में भाजपा प्रत्याशी रवि राणा को लड्डुओं से तोलकर जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने मंच के पदाधिकारी एवं क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। नुक्कड़ सभा के उपरांत भाजपा प्रत्याशी ने आम नागरिक मंच के पदाधिकारियों के साथ ढंडेरा, मिलाप नगर, शांति पुरम के घर-घर जाकर वोट मांगे । इस दौरान मंच के अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह देशवाल, अमित चौधरी, देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुशवाहा, राव कादिर, नेपाल राणा, आलोक, आकाश, प्रिशु, गायत्री वर्मा, रानी देवी, तनेश कुमार , आनंद नीरज त्यागी, बबली देवी, गणेश गोदियाल, संतोष कुमार आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।