श्री वैश्य अग्रवाल सभा ने पूजा गुप्ता को दिया समर्थन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। श्री वैश्य अग्रवाल सभा, राजेंद्र नगर द्वारा रुड़की से मेयर का चुनाव लड़ रही पूजा गुप्ता को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उनके चुनाव में सफलता की कामना की गई। अध्यक्ष अरविंद मित्तल ने कहा कि राजेंद्र नगर क्षेत्र का समस्त वैश्य समाज पूजा गुप्ता के साथ है और उन्हें चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि पूजा गुप्ता एक बहुत ही शिक्षित तथा ऊर्जावान महिला है, जो नगर निगम बोर्ड को सही ढंग से चला सकती है, इससे पहले जो भी प्रतिनिधि मेयर के रूप में निगम में आए वे या तो चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार दिए गए अथवा अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए, जिसके परिणाम ये हुआ कि नगर निगम क्षेत्र का विकास आज पूरी तरह से ठप्प हो गया और नगर निगम वासियों को अपनी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई। पूजा गुप्ता एकमात्र ऐसी महिला है जो नगर निगम का कार्य बेहतर तरीके से चलाने में सक्षम साबित हो सकती हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि इस बार रुड़की की सीट महिला हुई है और इस सीट पर एक काबिल व पढ़ी लिखी महिला के रूप में आपको पूजा गुप्ता कांग्रेस पार्टी ने मेयर प्रत्याशी के रूप में दी है। उन्होंने राजेंद्र नगर वैश्य अग्रवाल सभा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जो समर्थन उन्होंने उनकी धर्मपत्नी तथा मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को दिया। निश्चित ही वह चुनाव में सफलता प्राप्त करेगी। इस अवसर पर महामंत्री अमन कंसल, पूर्व महामंत्री संदीप गोयल, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंघल, अमर गुप्ता,राजकुमार मित्तल, योगेश, तरुण आदि बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।