February 14, 2025

नेता वायदा करते घूम रहे पंकज सिंघल ने कर दिखाया

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। इस समय चुनाव का माहौल है और सभी दल के नेता क्षेत्र की जनता को लोक लुभावने वायदे करते हुए आप देख सुन रहे होंगे। लेकिन यहां एक ऐसे समाजसेवी ने काम धरातल पर करके भी दिखाया है। जी हां पिछले काफी लंबे समय से देहरादून रोड स्थित आजाद नगर चौक से थोड़ा सा आगे चलते हुए डिवाइडर के बीच से टूटी सड़क और उसके बाद बने गड्ढे से जहां लोग आए दिन चोटिल हो रहे थे तो वही रोजाना दुर्घटना की भी संभावना बन रही थी। यही समस्या जब उनके सामने आई तो उन्होंने आंओ देखा ना तांओ बस सिर्फ अपने खर्चे से मजदूर लगाकर तुरंत उस सड़क के गड्ढे को बंद कराया। वहां पर मौजूद दुकानदारों ने इस समाजसेवी का दिल की गहराइयों से आभार ही नहीं बल्कि इस कार्य की प्रशंसा भी की। आसपास के लोगों का कहना था कि ऐसा नेता यदि क्षेत्र में किसी पद पर आए तो क्षेत्र की काया ही पलट सकती है।
आजाद नगर चौक से थोड़ा सा जेल की तरफ चलते हुए सड़क पर बने डिवाइडर के बीच में सड़क टूटने से बने बड़े गड्ढे से रोजाना लोग चोटिल ही नहीं दुर्घटना की संभावना भी हो रही थी। आसपास के दुकानदारों ने यह जानकारी समाज सेवी पंकज सिंघल को दी तो उन्होंने दुकानदारों की इस समस्या का निराकरण अपने निजी खर्चे से कर दिखाया। उन्होंने चार मजदूर लगाकर गड्ढे को तुरंत भरवा दिया इसके बाद वहां मौजूद दुकानदारों ने इस कार्य की बेहद सहन करते हुए पंकज सिंगला की प्रशंसा की। स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि इस समय चुनावी माहौल है और सभी नेता लोगों को लोक लुभावने वायदा करते घूम रहे हैं लेकिन पंकज सिंघल ने अपने खर्चे से काम करके भी दिखा दिया। पंकज सिंघल द्वारा इस कार्य की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *