June 18, 2025

रवि राणा बोले क्षेत्र का विकास करना ही मेरी होगी पहली प्राथमिकता

0
IMG_20250110_152702
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। नगर पंचायत ढ़ंडेरा के वार्ड नंबर नौ मिलापनगर गोलभट्टा के भाजपा पार्टी से सभासद प्रत्याशी अंजलि रानी पुत्रवधू जसबीर सिंह पाल के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के एक जुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा का बोर्ड बनाने में सहयोग करें।
चुनाव प्रभाती राजेश सैनी ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे, सबका साथ सबका विकास की नीतियों पर चलकर ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजेंदर हेमदान ने कहा कि पहली बार बनी नगर पंचायत ढ़ंडेरा के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। वार्ड नंबर नौ के चुनाव प्रभारी जसवीर पाल ने सभी मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समारोह में विकास पाल, देवेंद्र पाल, मनोज कुमार, कार्तिक सैनी, नरेश सैनी, उज्जवल राणा, नौशाद, जमशेद, उमेश पुंडीर, अनिल रौनी, मुकेश राणा, किरण सिंह, रेखा नेगी, मिथिलेश, ममता चहल, नेहा रावत आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में क्षेत्र के शांतिपुरम, मिलापनगर, ढडेरा फाटक तथा डिफेंस कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page