रचित अग्रवाल के चुनावी कार्यालय उद्घाटन में उमड़ी स्थानीय लोगों की भारी भीड़

Getting your Trinity Audio player ready...
|
भगवानपुर (देशराज पाल)। मुख्य बाजार में भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल द्वारा रविवार को चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने के साथ ही क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे।
उन्होंने कहा भगवानपुर नगर पंचायत से उन्हें सर्व समाज का भरपूर प्यार प्राप्त हो रहा है। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रचित अग्रवाल पढ़े लिखे युवा है जिन्हें क्षेत्र की भरपूर जानकारी के साथ ही नगर पंचायत चलाने का बड़ा अनुभव है। वक्ताओं ने क्षेत्र वासियों से रचित अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की । उन्होंने कहा कि रचित अग्रवाल भगवानपुर नगर पंचायत की सभी समस्याओं को हल करके विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमन त्यागी, देवेंद्र अग्रवाल के साथ ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।