मतलबपुर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी नभ मौर्य के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा की जीत निश्चित: प्रवीण संधू

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निगम क्षेत्र के मतलबपुर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी नभ मौर्य के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने सभी वार्ड वासियों से भाजपा के पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने वार्ड वासियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि वार्ड में भाजपा का प्रत्याशी को जीत होगी तो ट्रिपल इंजन की सरकार होने से वार्ड का चौमुखी विकास होगा।
पूर्व सांसद हरपाल साथी ने अपने पुत्र नभ मौर्य के लिए वार्ड वासियों के आशीर्वाद की अपील की एवं वादा किया कि यदि नभ मौर्य को वार्ड में भवन मिलता है तो वार्ड का विकास होगा और रुके हुए कम होंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नभ मौर्य ने सभी वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मुझे वार्ड की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी ग्रामवासी से हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहने के लिए वादा किया। मंच का संचालन संजय कश्यप ने किया। उद्घाटन के अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति, हिमांशु सैनी, अनुज सैनी, हरपाल सैनी, अमिल सैनी, मोहल्ड सैनी, हुकुम सिंह सैनी, राहुल सैनी, विकास सैनी आदि भाजपा पदाधिकारीग़ण एवं मतलब पुर वार्ड वासी उपस्थित रहे।