पूजा गुप्ता ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निगम रुड़की के मेयर पद की प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता ने जनसंपर्क कर जीत के लिए वार्डवासियों का वोट एवं उनसे आशीर्वाद मांगा। आवास विकास में जनसंपर्क करने पहुंची मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि नगर का विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।आवास विकास में पार्किंग की सुविधा, स्ट्रीट लाइट तथा नालियों की सफाई आदि कार्यों को नियमित रूप से कराए जाने की बात कहते हुए आवास विकास वासियों ने चुनाव लड़ रही मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक शिक्षित एवं सभ्य परिवार की महिला ही बेहतर ढंग से नगर का विकास करा सकती है। जनसंपर्क के दौरान छवि चौहान, उपाशा शर्मा, राधा त्यागी, अंजलि सिंघल, रिचा पंवार आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।