यशपाल राणा बोले हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई, सबका मिल रहा भारी समर्थन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। मेयर पद पर अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ा रहे यशपाल राणा ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में भाई-भाई। उन्होंने कहा कि हमारा एक दूसरे के बिना कोई काम चल ही नहीं सकता तो फिर हमारी लड़ाई कैसी। उन्होंने कहा कि वह कभी जात-पात में कोई भेदभाव नहीं करते और ना आगे करेंगे। उन्होंने कहा उन्हें सभी समाज के लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है।
नगर निकाय चुनाव अब अपने पूरे चरम पर है ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो जाता है। एक ऐसे ही आरोप प्रत्यारोप का मामला सामने आया है जहां पर आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी के भाई जमाल अहमद ने यशपाल राणा पर मुसलमानों का सम्मान ना करना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यशपाल राणा जब कांग्रेस में थे तब तो मुसलमान का सम्मान करते थे और अब जब वह कांग्रेस से अलग हो गए हैं तो अब उन्होंने होर्डिंग पर भी किसी मुस्लिम चेहरे का फोटो तक नहीं लगाया है। उनका कहना है की होर्डिंग पर सभी हिंदुओं के फोटो लगे हैं जबकि उसमें एक भी मुसलमान का चेहरा नहीं है। यह मुसलमान का अपमान नहीं तो और क्या है। इन्हीं आरोप प्रत्यारोप का जवाब देते हुए यशपाल राणा ने कहा कि कुछ लोग बहुत ही सस्ती और घटिया राजनीति करने के लिए दूसरे पर आरोप मड़ते हैं जबकि उन्हें पता है कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि मुसलमान का वह कितना सम्मान करते हैं यह सब उन्हें बताने की आवश्यकता नहीं है। खुद मुसलमान भाई यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और इसी से कुछ लोग अभी से बेचैन हो रहे हैं।