भगवानपुर पहुंचे रचित अग्रवाल का सर्व समाज के लोगों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष पद के लिए रचित अग्रवाल के नाम की घोषणा होने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। टिकट मिलने के बाद भगवानपुर पहुंचे रचित अग्रवाल का जगह जगहों पर फूल मालाओं से सर्व समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
नगर निकाय चुनाव को लेकर भगवानपुर में सभी दलों के नेता अपनी तैयारी में पिछले काफी लंबे समय से जुटे हुए थे। इसी के चलते भगवानपुर की राजनीति में एक अपना अलग ही मुकाम हासिल रखने वाले देवेंद्र अग्रवाल ने भी अपने पुत्र रचित अग्रवाल को पिछले काफी लंबे समय से भगवानपुर में सक्रिय राजनीति में लगाया हुआ था और इसी का फायदा देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र रचित अग्रवाल को पार्टी हाई कमान ने भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर टिकट देकर एक मौका दिया है। आपको बता दे की भगवानपुर नगर पंचायत से सुबोध राकेश सहित अन्य नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी में भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया हुआ था लेकिन भाजपा हाईकमान ने देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र रचित अग्रवाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। रचित अग्रवाल के नाम टिकट की घोषणा होने के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टिकट मिलने के बाद पहली बार भगवानपुर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल का जगह जगहों पर स्वर्ण समाज के लोगों ने उनका फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इतना ही नहीं स्वागत करने वाले लोगों ने उन्हें अभी से जीत की बधाई का आशीर्वाद भी दिया है। भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने भी सभी का आभार सर झुका कर किया है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर की जनता ने यदि उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम लिखने का काम करेंगे। क्षेत्र के विकास में क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास कार्य किया जाएगा।