यशपाल राणा पत्नी को निर्दलीय लड़ाएंगे पूरे दमखम के साथ चुनाव, किया ऐलान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में मेयर सीट पर हाईकमान मंथन चल रहा था। लेकिन इस मंथन में यशपाल राणा के हाथ निराशा लगी है। यशपाल राणा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक ने उन्हें निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारने के लिए निर्णय लिया गया जिसके बाद उन्होंने समर्थकों के फैसले को स्वीकारते हुए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। यशपाल राणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से सभी दलों के प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश हाईकमान उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है।