मुख्यमंत्री धामी बोले संसद में हुई घटना कांग्रेस की बौखलाहट से ज्यादा कुछ नहीं

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संसद में हुई घटना पर कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुकी है। इससे बौखलाकर कांग्रेसी इस तरह का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्रालय, पुलिस विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को मदरसों की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मदरसों में प्रवेश लेने वालों और उनमें पढ़ने वालों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।