February 8, 2025

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने खून से पत्र लिख मुख्यमंत्री से विश्व धर्म संसद का आयोजन करने की मांगी अनुमति

0
Getting your Trinity Audio player ready...

हरिद्वार (देशराज पाल)। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में 19, 20 और 21 दिसंबर को विश्व धर्म संसद का आयोजन करने की अनुमति मांगी है। उनका आरोप है कि पुलिस प्रशासन जबरदस्ती उनसे धर्म संसद के लिए अनुमति लेने का दबाव बना रहा है।
मां बगलामुखी महायज्ञ स्थल भैरव घाट पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रक्त से लिखे पत्र में लिखा है कि उनके कुछ साथी बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित भारत में हिंदुओं के चल रहे नृशंस नरसंहार से व्यथित हैं। उनकी पीड़ा को दुनिया भर तक पहुंचाने के लिए माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में 19, 20 और 21 दिसंबर को विश्व धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं। हमारा यह आयोजन किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं बल्कि अखाड़े के मुख्यालय पर हो रहा है। भीड़ एकत्रित करके शक्ति प्रदर्शन करने का कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *