एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल बोले हम सभी यातायात नियमों में अपनी जिम्मेदारी को भी निभाएं

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं चमन लाल लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेखर चंद्र सुयाल, पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र एवं विवेक कुमार पुलिस उप अधीक्षक मंगलौर ग्रामीण क्षेत्र एवं यातायात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। शेखर चंद्र सुयाल ने यातायात एवं अपराध नियंत्रण विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज के इस बढ़ते हुए साइबर क्राइम से भी सावधान रहना चाहिए। यातायात के जो प्रतीक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर दोनों पर समान रूप से इंगित किए गए हैं उनका भी कड़ाई से पालन करना चाहिए।
एसपी देहात ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इंटरनेट की दुनिया से भी बाहर आना चाहिए। सड़क पर कोई भी दुर्घटना या किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो वह हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकता है। उस समय सेल्फी लेनी की बजाय उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके। एक रियासत की कहानी से जुड़े हुए तथ्यों पर उन्होंने एक लोटा दूध की महत्ता को यातायात के नियमों से जोड़कर समझाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी होगी तभी हम पूर्णतया यातायात के नियमों का पालन कर सकते हैं l 12 साल की बच्ची मलाला का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उसने अपने संस्कारों से किस प्रकार अपना नाम विश्व स्तर पर रोशन किया और नोबेल पुरस्कार की हकदार भी बनी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत ने भी यातायात संबंधी नियमों पर अपने विचार व्यक्त किये तथा दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए अपराध पर भी चिंता जताई कि किस प्रकार इंटरनेट की दुनिया में हम स्वयं को इतना व्यस्त रख पा रहे हैं कि अन्य चीजों के लिए समय ही नहीं बचता। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सड़क पर आए दिन इतनी दुर्घटनाएं होती है लेकिन हम उसके प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे हैं इसके लिए हमें स्वयं पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। ट्रैफिक पुलिस की सरहlनl भी की किस प्रकार हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर कुछ ही मिनट में पुलिस उपस्थित हो गई थी। महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने अपने संबोधन में बताया कि हमें यातायात के नियमों के साथ-साथ स्वयं को भी जागरूक करना होगा तभी हम आए दिन बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, गंगाजली एवं शाल भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर समन्वयक डॉ. इरफान, डॉ. इरफान, डॉ. तरुण कुमार गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, प्राचार्य डॉ. गिरीश कपिल, डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. हिमांशु डॉ. नवीन, डॉ. किरण, डॉ. अपर्णा आदि शिक्षकगण एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।