पदार्था में मिट्टी के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, डंपर रोके

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। पदार्था में रविदास मंदिर के नजदीक खेतों से मिट्टी के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर मिट्टी से भरे डंपरों को रोक दिया। इस दौरान उनकी खनन करवा रहे लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। पदार्था के नजदीक बुधवार को खेतों में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। खनन करवाने वाले लोग खेतों से मिट्टी उठाकर कालोनी में डलवा रहे थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उनकी ठेकेदार से तीखी नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी के डंपरों से उड़ती भारी धूल ने अन्य खेंतो में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है।