चैरब या धर्मपत्नी मेघा जैन क्या भाजपा से रुड़की मेयर पद के हो सकते हैं प्रत्याशी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। क्षेत्र में जोरो शोरो से चर्चा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी शिक्षाविद चैरब जैन या उनकी धर्मपत्नी मेघा जैन को अपना रुड़की नगर निगम मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती है। क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से चैरब जैन क्षेत्र में सक्रिय तौर पर राजनीति में दिख रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी जहां अपना अपना दावा ठोकने के साथ ही अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं तो वही भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे चैरब जैन भी अब तो खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को रुड़की मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर आवेदन किया है। इतना ही नहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भाजपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड भाजपा को जीत दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें यदि चुनाव जीताकर मेयर बनाया तो वह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने कहा रुड़की क्षेत्र का जिस तरीके से विकास होना था वह अभी तक नहीं हो पाया है और ऊपर वाले ने चाहा और उन्हें मौका मिला तो वह रुड़की की कायाकल्प क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर पलटने का काम करेंगे। उन्होंने कहा यदि महिला सीट होती है तो उनकी धर्मपत्नी मेघा जैन उनसे ज्यादा पढ़ी लिखी है और वह भी कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति में आने से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी का भी सपना है कि वह किसी पद पर आकर क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम लिख सके। अब देखना होगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी इन सक्रिय पति-पत्नी पर अपना विश्वास जमाते हुए इन्हें मौका देती है या नहीं यह तो अभी भविष्य के गर्भ में। फिलहाल चैंबर जैन भाजपा में सक्रिय राजनीति करने में मशगूल है जो कि क्षेत्र में एक चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।