उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार ने निकाला विजय जुलूस

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार द्वारा 4,5 एवं 6 दिसंबर को सम्पन्न हुए रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव एक बार फिर डॉ एम रघुवैया महामंत्री एनएफआईआर, कामरेड बी सी शर्मा महामंत्री यूआरएमयू, एवं कामरेड शलभ सिंह मंडल मंत्री मुरादाबाद यूआरएमयू के नेतृत्व में लड़ा और विजय प्राप्त की।
इसी क्रम में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। सभी कार्यालयों और रेलवे कॉलोनी में जाकर सभी रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपना बहुमूल्य वोट देकर सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। सभी को आश्वस्त दिया कि उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन आगे भी कर्मचारियों के हितों के लिए काम करती रहेगी। इस विजय जुलूस में शाखा सचिव रवि थापा, सहायक शाखा सचिव मोहम्मद मसरूफ खान, जयप्रकाश, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, आलोक कुमार एवं डेलीगेट कार्यकर्ताओं में शिवकेश मीणा, राम मीणा, दिनेश मीणा, मुनेश मीणा, अजय कुमार, तुषार राजपूत विवेक राणा, निर्मल राणा, सौरभ बर्नवाल, आदेश श्रीवास्तव, शिव मोहन पांडेय, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।