February 6, 2025

चुनाव प्रभारी रवि अग्रवाल ने बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले बूथ जीता तो चुनाव जीता

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा रुड़की चुनाव प्रभारी रवि अग्रवाल, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नगर निगम चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई। चुनाव प्रभारी रवि अग्रवाल ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि हमने बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया।

शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान भाजपा चुनाव प्रभारी रवि अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। उन्होंने सभी को नारा दिया बूथ जीता तो चुनाव जीता। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी पदाधिकारीयो से बूथ समिति को पुनः समीक्षा करने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने नगर निगम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों की समीक्षा की और आगे की रणनीति तैयार की। उन्होंने चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन करने और उनके लिए प्रचार अभियान चलाने पर चर्चा की। इसके अलावा बैठक में नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बैठक अवनीश त्यागी, प्रवीण संधू, सतीश सैनी, गीता कार्की, पंकज नंदा, सुशील रावत, विकास प्रजापति, संजीव तोमर, गौरव कौशिक, धीरज पाल, अनिल शर्मा, भारत कपूर, अवनीश त्यागी, पार्षद राकेश गर्ग, कुलदीप चौधरी, चंद्रप्रकाश बाटा, हेमा बिष्ट, कविश मित्तल, अनुराग त्यागी, दीपक पांडे, गौरव त्यागी, ध्रुव गुप्ता, सौरभ सिंघल, नरेश शर्मा, सुमित अग्रवाल, सुंदरलाल प्रजापति, अमित सोनकर, एडवोकेट नवीन जैन, नरेंद्र जैन, एडवोकेट आशीष पंडित, मिथिलेश सैनी, नरेश शर्मा, कुणाल सचदेवा, सचिन गोडवाल, मंजू भारती,नीतू शर्मा, सीमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *