February 6, 2025

खानपुर में लापता प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक फरार

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/खानपुर (देशराज पाल)। लापता प्रॉपर्टी डीलर के रहस्य से खानपुर पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मामले में सामने आया कि पैसों के लालच में प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर की हत्या की गई थी। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक हत्यारा अभी फरार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता राम शंकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 9 दिसंबर 2024 को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द s/o स्व0 निकसाराम द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि 8 दिसंबर 2024 को उनके बेटे रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस पैट्रेल पम्प खानपुर आया था। लेकिन शाम 6 बजे उसका फोन बन्द आ रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी दर्ज की गई और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु एसपी ग्रामीण व सीओ लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज कघांले। कई संदिग्धों से पूछताछ सहित व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फोटो पम्पलेट चस्पा किये गये। पुलिस टीम लापता प्रॉपर्टी डीलर की तलाश कर ही रही थी कि सुबह के समय पुलिस टीम को सूचना मिली और ग्राम चन्द्रपुरी से संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ बताया गया कि लापता रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है। उसकी हमारे गांव के आसपास जमीन भी है। हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है। आरोपियों ने बताया हम दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे तो वहां पर हमे रामशंकर मिल गया फिर हमने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में पकड लिया और उसकी मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये फिर उसके बाद हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले। फिर हमें रामशंकर पर गुस्सा आ गया तब हमनें रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा। इसके बाद हम लोग डर गये कहीं रामशंकर हमें जेल ना भिजवा दे। इसी डर से हमने उसका मुंह दबा दिया इसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। फिर हम लोग डर गये और हमने रामशंकर की शव को अपनी कार में डालकर चन्दपुरी घाट के आगे गये और रामशंकर के शव को एक कट्टे में डालकर रेत में खडडा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गये। उसके दूसरे दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया था तथा अलग अलग 30000 रूपए निकाले थे। अगले दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मण्डावर बिजनौर गया लेकिन मोबाईल फोन से रुपये नहीं निकल पाये। तीसरे दिन रोबिन रामशंकर के मोबाईल से रुपये निकालने के लिये मीरापुर गया था लेकिन वहां भी रुपये नहीं निकल पाये। फिर उसके बाद अक्षय व अंकित ने उस मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे खडडा खोद कर उसमें दबा दिया तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया। घटना के दिन ही हमने रामशंकर के टोपी और हेलमेट तथा उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया। पुलिस में पकड़े गए हत्यारोपियो का नाम रोबिन पुत्र कमल सिंह, अक्षय पुत्र प्रेम सिहं व फरार का नाम अंकित पुत्र अमरपाल निवासी चन्दपुरी खादर थाना खानपुर बताया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खानपुर रविन्द्र शाह, उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 भजराम चौहान, उ0नि0 उपेन्द्र सिंह, उ0नि0 समीप पाण्डेय, उ0नि0 उमेश कुमार लोधी (चौकी प्रभारी इमली खेड़ा), कानि0 सुनील कुमार, कानि0 अरविन्द रावत, C.I.U. रुड़की प्रभारी उ0नि0 संजय पूनिया व टीम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *