व्यापारियों ने बैठक कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठायी आवाज

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की आर्य नगर के एक होटल में बैठक हुई। इसमें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का विरोध किया गया। इसके साथ ही मानवाधिकार मंच ने दस दिसंबर को ऋषिकुल में प्रस्तावित प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर जो अत्याचार हो रहे हैं। उसको देख कर आत्मा हिल जाती है। महिलाओं पर बर्बरता की जा रही है। बांग्लादेश की सरकार और दुनिया के तमाम शान्ति संगठन हिन्दुओं पर होते अत्याचार देख रहे हैं लेकिन इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं। कहा कि इस प्रकार की घटना से हिन्दू समाज को सबक़ लेना चाहिए और एक होकर विरोध करना चाहिए। दस दिसंबर को मानवाधिकार मंच आह्वान पर सभी को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होना है इस प्रकार की घटनाओं पर अब हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नहीं है।