देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, दो फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/हरिद्वार (देशराज पाल)। देहरादून से कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही देहरादून पुलिस और बहादराबाद पुलिस की बढ़ेडी राजपूताना के पास देर रात कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसी दौरान दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।पकड़ा गया बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 1 बजे देहरादून पुलिस द्वारा एक संदिग्ध आई-10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था। इसकी थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना दी गई थी। शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी। यहां से आई-10 कार सवार बढ़ेगी की ओर भागे जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। इसी बीच आई-10 कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसी बीच दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम फरमान निवासी नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है और अपने फरार साथियों का नाम गुल्लू एवं गुलफाम बताया है। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। बताया गया है कि घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देडरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। पुलिस को मौके से बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। पुलिस फरार उसके साथियों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।