राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने किया टीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। रुड़की महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने पाडली गुज्जर में टीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है।खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक कासिफ, आबिद अली, मुस्तकीम अहमद जिला कांग्रेस महामंत्री, युवा कांग्रेस नेता शरिक अहमद आदि मौजूद रहे।