एनसीसी कैडेट्स का समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान: सुन्दर पाल

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। राष्ट्रीय केडिट स्कोर एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के मैदान में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स का समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने बताया एनसीसी कैडेट्स अनुशासित और मर्यादित जीवन जीते हैं। इसलिए वह किसी भी आपात स्थिति में समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। राष्ट्र की संपत्ति सुरक्षा रक्षा जनहानि रोकने में मददगार हो सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण शिविर में सेना के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ करीब 300 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। अग्नि शमन उपकरणों मोटर फायर इंजन के संबंध में जानकारी ली एवं बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सेना के उच्च अधिकारियों ने फायर टीम का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने एवं अग्नि शमन सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी देने पर आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुन्दर पाल, लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया, फायरमैन रविन्द्र सिंह, फायरमैन अभिषेक राज आदि मौजूद रहे।