रुड़की पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 56 किए सत्यापन, 3 के कोर्ट चालान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। कोतवाली रुड़की पुलिस में क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर भारी संख्या में किराएदारों का सत्यापन किया। वहीं तीन के कोर्ट चालान काटे। रुड़की पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाये जाने से पूरा दिन मकान मालिक और किराएदारों में हड़कंप सा मचा रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरों का सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में रविवार प्रातः से ही कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर आदर्श नगर, सोनालीपुरम, खंजरपुर, भंगेड़ी व अलग-अलग जगह पर निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा 56 व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया। इसके अलावा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले 3 मकान मालिक के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10 हजार का कोर्ट चालान कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड ठेली वालो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया। रुड़की पुलिस के द्वारा सुबह से ही सत्यापन अभियान चलाई जाने से क्षेत्र में हड़कंप सा मचा रहा। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम में एसआई अंशु चौधरी, अ0उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार आदि पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।