रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा ले युवा:विद्या शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नेहरू स्टेडियम में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित मणिकनिका 2024 एक निरंतर दौड़ राष्ट्र के नाम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राजसेविका समिति की अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख सुश्री विद्या शर्मा ने युवाओं को राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म जयंती 19 नवंबर के उपलक्ष में आयोजित किया गया था कार्यक्रम। दौड़ के लिए 650 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चार श्रेणियां में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ कराई गई जिसमें प्रत्येक श्रेणी में टॉप 11 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ मनीष अग्रवाल ने की कार्यक्रम में प्रांत व्यवस्था प्रमुख रेखा, विभाग कार्यवाही का दीपशिखा, जिला कार्यवाही का मनीष सैनी नगर कार्यवाही का गुणाक्षी, नगर तरुणी प्रमुख मीनाक्षी, नीना, ममता, साधना, सृष्टि, आकांक्षा, आदि सेविका उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाही का मनीषा, एडवोकेट हिमानी एवं कोर कॉलेज की प्रोफेसर अनीता गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर विख्यात क्रिकेट कोच सरदार अवतार सिंह, सूबेदार अंगद कुमार, रिटायर कैप्टन हरविंदर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बृजमोहन सैनी, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, श्रद्धा शर्मा, गुलशन अली, नरेश सचदेवा आदि उपस्थित रहे।