सेवाकाल पूर्ण करने पर हरिद्वार पुलिस के तीन सदस्य हुए विदा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हरिद्वार पुलिस से विदा हुए 3 सदस्यों की विभागीय सेवाओं का आभार प्रकट करने के लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकाल के दौरान बीते खट्टे मीठे पलों को याद कर अपना अनुभव साझा किया गया। तत्पश्चात एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों द्वारा लम्बी समयावधि तक पुलिस विभाग का अंग बनकर अच्छे समाज के निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
*सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का विवरण*
एएसआई विरेन्द्र सिंह
HC रविन्द्र कुमार
का0 शंकर लाल