भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा ब्लॉक लेवल क्विज कंपटीशन का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से भगवानपुर ब्लॉक का ब्लॉक लेवल क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 11 टीमों ने जबकि सीनियर वर्क की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि सामान्य ज्ञान जहां एक ओर हमारे व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज्ञान मस्तिष्क को प्रभावी एवं सुचारु रूप से कार्य करने में मदद करता है। निर्णय लेने में मदद करता है। यह हमें समझदार बनाता है तथा समस्याओं के समाधान में मदद करता है, जिससे हम समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। यह हमें दुनिया के हर हिस्से से जुड़े रहने और नई-नई जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। सामान्य ज्ञान सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने में, हमारी क्षमता विकसित करने में भी सहायता करता है। यह जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने और कैरियर विकल्पों पर निर्णय लेने में भी सहायता करता है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संयोजक रजत बहुखंडी ने बताया कि सीनियर वर्ग में 11 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जबकि जूनियर वर्ग में आठ विद्यालयों की टीमों में भाग लिया, दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम दिनांक 1 दिसंबर 2024 को प्रांतीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की टीम ने जबकि द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इकबालपुर की टीम ने तथा तृतीय स्थान एस एच एकेडमी भलस्वागाज ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर तथा सी एम डी इंटर कॉलेज, चुड़ियाला की टीम ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान एस एच एकेडमी, भलस्वागाज ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पाल, पारुल देवी, अनुदीप, सुधीर सैनी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, विजय त्यागी, कल्पना सैनी, अर्चना पाल, रितु वर्मा, संगीता गुप्ता, जुल्फिकार, निधि, तनु सैनी, शालिनी मणी, अनु शर्मा, पुष्पराज सिंह चौहान, डा मीनू सैनी,अमरीश चौहान तथा सैयद त्यागी आज उपस्थित रहे। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष संजय गर्ग ने की जबकि कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन रजत बहुखंडी ने किया।