February 10, 2025

कक्षा 11 के छात्र की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या, मुंह पत्थर से कुचला

0
Getting your Trinity Audio player ready...

मेरठ (देशराज पाल)। दोस्त की बहन की शादी समारोह में गए एक छात्र की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या आरोपियों ने युवक की शिनाख्त ना हो पाए इसके चलते उसके मुंह को भी कुचल दिया। मामले में पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के पिता ने उसके तीन साथियों पर शक जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र जनक पाल निवासी भावनपुर थाना क्षेत्र गढ़रोड जयभीमनगर भोपाल विहार कालोनी मेरठ कक्षा 11 का छात्र था। सोमवार की रात्रि छात्र अपने दोस्त की बहन की शादी समारोह में दतावली आया था। छात्र ने अपने परिजनों को बताया था कि उसके दोस्त अरुण पाल की बहन की शादी है और वह अपने दोस्त हर्ष, विशु, शुभम के साथ दतावली रोड एमएस गार्डन शादी समारोह में जा रहा है। लेकिन देर रात तक भी छात्र वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन परेशान होने के साथ ही उन्हें उसकी चिंता सताने लगी और उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन भी बंद आया। संपर्क न होने के बाद परिजनों ने उसकी रात्रि में ही तलाश की लेकिन अगले दिन मंगलवार तक भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह शादी समारोह मंडप से कुछ ही दूरी पर राहगीरो को खेत में एक युवक की लाश दिखाई दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया गया है कि युवक के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे। इतना ही नहीं उसके मुंह को भी पत्थर से कुचला गया था। मामले की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त कराने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। वहीं दूसरी और मृतक के भाई अंकुश ने बताया कि रोहित का तीन चार माह पूर्व हर्ष और उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिसके बाद एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया था। एसएसपी को शिकायती पत्र देने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसी रंजिश में उसके भाई की हत्या की गई है। आरोपी भी अपने घरों से फरार बताए गए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *