नहाने गई नवविवाहिता की बाथरूम में रहस्यमई मौत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बरेली (देशराज पाल/एजेंसी)। नहाने के लिए बाथरूम में गई एक नवविवाहिता की रहस्यमई मौत हो गई है। मामले में जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को सूरजपाल की पुत्री दामिनी निवासी बुलंदशहर के गांव काले का नगला की शादी दीपक यादव निवासी बरेली के भोजीपुरा ग्राम पीपलसाना के साथ हुई थी और 23 नवंबर को विदाई हुई थी। परिजनों का कहना है कि विवाहित बुधवार को नहाने के लिए बाथरूम में गई थी लेकिन काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं निकली तो उसके पति को चिंता हुई और उसने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन बाथरूम के अंदर से कोई आवाज ना आने के बाद उसके पति ने दरवाजा तोड़ा। विवाहिता को बाथरूम में मूर्छित पड़ी देख उसके और परिजनों के होश उड़ हो गए। आनन-फानन नव विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मर्द घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले में संभावना यह भी जताई गई है कि गीजर की गैस के कारण महिला की मौत हुई होगी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है। सूचना के बाद विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से हर कोई सकते में है।