February 14, 2025

परिवार ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियारों से बोला जानलेवा हमला, सात घायल तीन गंभीर रेफर

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर मामूली सी कहासुनी के बाद धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन गंभीर घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पनियाला चंदापुर में दो परिवारों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है। फरमान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात अलीजान पक्ष के लोग घर के बाहर पटाखा जल रहे थे। भाभी गुलशाना ने उन्हें पटाखा जलाने से रोका तो उन्होंने भाभी के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर फरजान, गुलशेर, साहबान आजाद, रहमान अफसाना और भाभी गुलशाना पर अलीजान पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में घायल सात को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर शहबान, गुलशेर, आजाद की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। गंगनहर पुलिस ने परिवार के फरमान की तहरीर पर 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *