जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। आज का समय ऐसा हो चला है कि किस पर विश्वास किया जाए और किस पर नहीं यह बड़ा सोचनीय हो गया है। विश्वास की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर विश्वास में लेते हुए ठगो ने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना में पीड़ित राकेश त्यागी निवासी कंडोली ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके कुछ पुराने रिश्तेदारों ने उन्हें विश्वास में लेते हुए कंडोली गांव में एक सस्ता प्लाट दिलाने का झांसा देते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया और उन्हें बताया गया कि इसमें हमारा कोई फायदा नहीं है यह केवल दोस्ती और विश्वास के कारण आपको यह प्लांट सस्ते में दिया जा रहा है। रिश्तेदारों के विश्वास में आकर पीड़ित ने तीन बार लगभग 50 लाख रुपए उन्हें दे दिए। जमीन दिलाने का यह मामला वर्ष 2018 का है। पीड़ित ने बताया कि पैसे दिए जाने के बाद भी जमीन उन्हें नहीं दी गई जिस पर पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित राकेश त्यागी ने प्रेम नगर थाने में पहुंच महिला समेत चार को नामजद करते हुए जमीन के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। नाम दर्ज मुकदमा दर्ज होने वालों में राजीव त्यागी और पत्नी उमा त्यागी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून, ओमदत्त त्यागी निवासी वसुंधरा गाजियाबाद, मोहित कुमार मलिक निवासी शामली उत्तर प्रदेश है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की साक्ष्य के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।