February 14, 2025

देश की अनमोल रत्न थी इंदिरा ओर लक्ष्मीबाई:राजेंद्र चौधरी

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का त्याग करने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई एवं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर आईटी सेल के सचिव नीरज अग्रवाल के आवास पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महान विभूतियों को याद किया गया। वक्ताओं ने दोनों के त्याग एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए रुड़की कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी में देश सेवा अपने युवा काल से ही जज़्बा था। उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटकर दुनिया का नक्शा बदल दिया था और किसी भी बड़ी शक्ति से नहीं घबराई थी। उन्होंने देश को अपने खून से सींचकर बलिदान दिया है, वहीं महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने अदम्य साहस के बूते अंग्रेजों के

दांत खटे कर दिए। उनके त्यांग एवं बलिदान को कमी भुलाया नहीं जा सकता। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता एकता के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की एक महान नेता थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने देश के लिए तमाम ऐतिहासिक फैसले लिए देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए उन्होंने सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व ओबीसी अध्यक्ष आशीष सैनी, भूषण त्यागी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, नीरज अग्रवाल, मुस्तकीम अहमद जिला महामंत्री,विक्रांत पुंडीर, गोविंद राणा, नवीन जैन, लकी सरदार, गौरव आर्य, नसीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *