शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, दो पहुंचे हवालात

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। शराब पीकर गाड़ी चला रहे दो चालकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने दोनों का विभिन्न धाराओं में चालान कर हवालात में डाल दिया। चेकिंग कर रही पुलिस ने साफ कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे। इन्हीं आदेश के अनुपालन में प्रत्येक दिन एल्कोमीटर तथा अन्य साधनों से शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मेडिकल कराया जा रहा है। रात्रि के समय मंगलौर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए।जिनके विरुद्ध एमबी एक्ट की धारा 185 में कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शादाब पुत्र रईस निवासी मोहल्ला किला कोतवाली मंगलौर, नरेंद्र कुमार पुत्र महक सिंह निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलौर बताया है। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक सावधान हो जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर उन्हें जेल की सलाखों में भेजा जाएगा।