बहला फुसलाकर घर ले जाकर मासूम के साथ कुकर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। घर ले जाकर मासूम के साथ कुकर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ वर्षीय बेटे को पड़ोस में रहने वाला किशोर बहला फुसलाकर घर ले गया। आरोप है कि किशोर ने उसके मासूम बेटे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। मासूम की चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग मौके की और थोड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी किशोर के खिलाफ ताहिर मंगलौर पुलिस को दी है पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि यदि मामला जांच में सही पाया गया तो आरोपी किशोर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।